ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के थाना सौरिख क्षेत्र में दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण ग्राम थुलरिया का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम धरौली थाना जैथरा जनपद एटा निवासी सुधीर कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अगस्त की रात उसकी बहन लक्ष्मी की शादी के बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। वादी ने आरोप लगाया कि मृतका की हत्या में उसका पति अरुण प्रताप उर्फ अनुज पुत्र हवलदार सिंह, ससुर हवलदार, सास कुसमा देवी, देवर पंकज और ननद शिल्पी शामिल रहे। थाना सौरिख प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, अजय प्रताप सिंह और महिला कांस्टेबल अर्चना ने मुकदमा अपराध संख्या 322/2025 धारा 85/115(2)/105 BNS में कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अरुण प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *