पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन काराय: प्रशांत भट्ट
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राजकीय स्नातक कोत्रर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट ने एम,ए,एन,एस,सी,एम कॉम एवं योगा प्रथम सेमेस्टर आदि की आक्रोशित छात्र-छात्राएं संदर्भ समय में पोर्टल पर रजिस्टर नहीं होने एवं रजिस्ट्रेशन कराने की मांग को लेकर प्राचार्य को संबोधित ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की।छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट ने कहां छात्र-छात्राओं के भविष्य का सवाल है पोर्टल में दिक्कतें होने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य से अनुरोध कर कहां विद्यालय में सीटे रिक्त है।उन्होंने कहा पोर्टल को खोलकर रजिस्ट्रेशन कराने की मांग की। इस मौके पर
प्रशांत भट्ट,महेंद्र सिंह बोहरा,अनुज, सुधीर सक्सेना,विशाल यादव,अमन दीक्षित,अंकुर आदि मौजूद थे।
Post Comment