×

होम्योपैथिक शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंह नगर डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार डेंगु एव अन्य संक्रामक रोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान , निशुल्क होम्योपैथिक शिविर वार्ड नंबर 5 मुडिया पिस्तौर ,बाजपुर मे आयोजित किया गया।शिविर मे होम्योपैथिक परामर्श,पोषण जागरूकता अभियान,औषधीय पौध का वितरण एव लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। शिविर मे 25 लोगो की ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई।शिविर मे डेंगु के विरुद्ध होम्योपैथिक औषधी यूपेटोरिम परफोलिएटम 30का प्रतिरोधक क्षमतावर्धन हेतु वितरण किया गया ।शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0अ0,आयुष्मान आरोग्य मंदिर ,बाजपुर द्वारा परामर्श फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा होम्योपैथिक औषधियों का निशुल्क वितरण,आशा कार्यकर्ती योगमाया वर्मा द्वारा डेंगु जागरूकता,जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया।शिविर में 112 लाभार्थी रहे ।

Previous post

गंगा की बाढ़ के कारण सब का अंतिम संस्कार करने आए लोगों को दाह संस्कार में पानी भरा होने के कारण हो रही है काफी दिक्कत

Next post

हर घर तिरंगा अभियान के दौरान प्रत्येक घर पर तिरंगा दिखाई दे, सभी जनपदवासी पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Post Comment

You May Have Missed