स्कूली छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रचित पांडेय।
एसडीएम और चेयरमैन प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर किया रवानाईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रचित पांडेय।
किशनी/मैनपुरी।
हर घर तिरंगा के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।नगर के राजकीय बालिका कन्या इंटर कालेज से शुरू हुई तिरंगा यात्रा ने पूरे नगर में भ्रमण किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा और चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा की 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।यह तहसील क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में राजकीय कन्या इंटर कालेज और नारायण विधा आश्रम व राममनोहर इंटर की छात्राएं और नगर पंचायत के कर्मचारी हाथो में तिरंगा लेकर चल रहे थे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मीना सक्सैना,लिपिक दिनेश कुमार, एसआई मनीषा चौधरी,सभासद मुकेश यादव,सौरभ चौहान,उत्कर्ष यादव,शिवम पांडेय,अनीश बाथम,बीरा यादव,आदि मौजूद रहे।
Post Comment