सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: सावन के चौथे सोमवार के उपलक्ष में जल अभिषेक पद यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं नेकोसी नदी से जल भर कर काशीपुर स्थित ज्योतिर्लिंग व मोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: सावन के चौथे सोमवार के उपलक्ष में जल अभिषेक पद यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने
कोसी नदी से जल भर कर काशीपुर स्थित ज्योतिर्लिंग व मोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया ।
महिला जागृति समूह की अध्यक्ष राधा मौर्य के नेतृत्व में सोमवार की सुबह 6 बजे पट्टी कला घोसीपुरा स्थित कोसी शिव मंदिर पर 201महिलाओं ने कोसी नदी से जल भरकर पद यात्रा के रूप में सैकड़ों श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग व मोटेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए । सभी श्रद्धालुओं ने ज्योतिर्लिंग व मोटेश्वर महादेव को जलाभिष किया । यात्रा परमानंदपुर, आलू फार्म, सूत मील आईटीआई होते हुए मंदिर पर समापन हुई । यात्रा में बोल बम हर हर महादेव की गूंज से माहौल पूरी तरह शिवमय बना रहा । ओर डीजे पर भोले के भजनों पर सभी श्रद्धालु जमकर थिरकते नज़र आए ।जल अभिषेक पद यात्रा में तारावती, किरन मोर्य, ऋतु अग्रवाल, सोमवती, मायावती, प्रेमवती, कविता, राजीव सैनी, मुकेश मौर्य, हेमा, यशोदा आदि रहे।
Post Comment