सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: रा. आ. प्रा. वि. सुल्तानपुर द्वितीय में संकुल स्तरीय मैथ्स विज़ार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: रा. आ. प्रा. वि. सुल्तानपुर द्वितीय में संकुल स्तरीय मैथ्स विज़ार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 23 स्कूलें के 46 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संकुल समन्वयक राजेन्द्र कुमार सक्सैना ने किया। मैथ्स विजाई प्रतियोगिता में कुनाल रा. आ. प्रा० वि० सुल्तानपुर द्वितीय के कुनाल प्रथम, अंकिता रजपुरा नंबर 1 की अकिता द्वितीय और अंश सैनी सुल्तानपुर एक के अंश सैनी तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश स्पैलिंग जीनियस प्रतियोगिता में तरुण रा. आ. प्रा. वि. सुल्तानपुर द्वितीय के तरुण प्रथम, निखिल रा. प्रा. वि. पिपलिया के निखिल द्वितीय और जोया रा. प्रा. वि. सुल्तानपुर एक की जोया तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्र – छात्राओं को समाजसेवी राजीव सैनी द्वारा पुरस्कार वितरण कराया गया । प्रधानाचार्य राजेंद्र सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।
राजीव सैनी ने बच्चों को हार-जीत हार से ज्यादा, प्रतिभाग करना अधिक महत्वपूर्ण बताया । मौके पर टीचर शिवानी अग्रवाल,भरत रावत, रचना वर्मा, गौरी, भास्कर सिंह, दिनेश कुमारी, अनुपमा शील, नवनीत गहलोत, शकेश कुमार, सुख्श कुमार, सार, बृजेश कुमार, दयाल, दीपक कुमार, भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
Post Comment