देवी जागरण में झूमे भक्त राधा कृष्ण गणेश जी काली माता शेर पर सवार मां दुर्गा व अन्य झांकियों ने श्रद्धालुओंको मंत्र मुक्त किया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।



फर्रुखाबाद/शहर के मोहल्ला काली देवी में बने मां काली देवी के मंदिर में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर से आई जागरण पार्टी ने फिल्मी गीतों की तर्ज पर माता रानी के भजन गाये सबसे पहले गणेश वंदना फिर मां सरस्वती की स्तुति उसके बाद देवी जागरण आरंभ किया गया जागरण में राधा कृष्ण गणेश जी काली माता शेर पर सवार मां दुर्गा व अन्य झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया पूरी रात जागरण में श्रद्धालुओं नाचते रहे जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सुरेश चंद कुशवाहा अनिल कुशवाहा पवन कुशवाहा संजीव राजपूत बृजेश कुमार बा अन्य लोगों का सहयोग रहा।
Post Comment