रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अकलीम का 30 वर्षीय पुत्र असद मेदपुर गांव के पास सड़क किनारे बाइक के पास खड़ा होकर खेत में पेड़ देख रहा था। इसी दौरान कंपिल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में असद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां फरजाना, भाई चांद मियां, शीलू, अरशद और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घर पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *