×

बिनौली ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर ने किया ध्वजारोहण

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

ग्राम पंचायत बिनौली प्राइमरी पाठशाला न एक में भी हुआ ध्वजारोहण

बागपत / तहसील बडौत/बिनौली ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर ने किया ध्वजारोहण व राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी तथा राष्ट्रगान गया
जिसमें सतपाल मलिक व अशोक कुमार कौशिक व कौटिल्य धामा आलोक तोमर नितिन तोमर कृष्ण यादव आदि शामिल रहे
प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 में विनय कुमार ने किया ध्वजारोहण तथा स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी जिसमें राष्ट्रीय धुन पर गाते हुए चलें तथा भारत माता की जय हो भारत के अमर शहीद की जय हो के नारो से वातावरण को गुंजयमान दिया विनय कुमार रेनू पवार मीनू ढाका दिव्या रचना आदि
ग्राम पंचायत परिसर में में प्रधान प्रतिनिधि उपेन्द्र धामा ने किया ध्वजारोहण
राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
तथा राष्ट्रगान का गुणगान किया
रमेश चन्द्र चौहान, देवेंद्र धामा कुलबीर, बब्ली जैन श्रीपाल धामा देवेंद्र चौहान प्रेम सत प्रकाश वर्मा आदि शामिल है

Previous post

78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बागपत के उप संभागीय कार्यालय में एक गरिमामय झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया

Next post

78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बिनौली थाना परिसर में हुआ ध्वजारोहण और राष्ट्रीय ध्वज को दी गई सलामी

Post Comment

You May Have Missed