78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बागपत के उप संभागीय कार्यालय में एक गरिमामय झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत। में 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बागपत के उप संभागीय कार्यालय में एक गरिमामय झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों, और नागरिकों की मौजूदगी में सहायक संभागीय अधिकारी राघवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि शिवम धामा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद गोल्डन गेट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य वक्ता सहायक संभागीय अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वर्तमान पीढ़ी को देश की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में, कर्मचारियों और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। यह आयोजन उप संभागीय कार्यालय के संदीप जयसवाल यात्री कर अधिकारी, राजेंद्र कुमार, प्रधान सहायक सत्येंद्र कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, किशोर कुमार, बृजेश मिश्रा व दिलीप कुमार आदि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण था।
Post Comment