×

78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बिनौली थाना परिसर में हुआ ध्वजारोहण और राष्ट्रीय ध्वज को दी गई सलामी

रिपोर्ट _ सुदेश वर्मा

बिनौली थाना परिसर से निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमे स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया

बागपत / तहसील बडौत / बिनौली थाना परिसर में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी एम एस गिल ने किया ध्वजारोहण तथा वहाँ उपस्तिथि कर्मचारीगणों को शपथ दिलाई गई की मे जो भी कार्य करूँगा वो भारतीय कानून के हिसाब से न की किसी भेदभाव से और उसके बाद स्कूली बच्चों के साथ थाना परिसर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई राष्ट्रीय धुनो के साथ बजार से होतें हुए बिनौली बस स्टैंड पर समाप्त हुईं जिसमें थाना प्रभारी एम एस गिल व एस आई ओमप्रकाश आर्य व एस आई अनिल यादव मंनजीत एस आई सीमा व मोना होमगार्ड हरेन्द्र आदि शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed