×

सीओ ने किया हिडन पुल लगे गेज का मुआयना

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / तहसील बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के हिड्न पुल के दोनों ओर पीडब्लूडी विभाग द्वारा हाईट गेज लगा दिए गए हैं। जिसके बाद अब बडौत मेरठ मार्ग से पुल से होकर भारी वाहनो का आना जाना बंद हो गया है। साढ़े आठ फिट की ऊँचाई पर हाईट गेज लगाए गए हैं। जिससे पशु व्यापारियों को पिकप में पशुओं को भरकर ले जाने में परेशानी हो रही है। जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने बरनावा पुलिस चौकी पर पहुंचे सीओ हरीश भदोरिया से की। जिसके बाद सीओ ने मौके पर जाकर गेज की ऊंचाई आदि को देखा। उन्होंने गेज की ऊंचाई को उचित बताया। जिसके बाद पशु व्यापारी मायूस नजर आए। इस दौरान इंस्पेक्टर ओमप्रकाश आर्य, चौकी इंचार्ज दिव्य कुमार, आलोक तोमर आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed