सासद डा0 राजकुमार सागवान ने किया मेरठ बडौत मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के जर्जर पुल का किया निरिक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
सासद डा0 राजकुमार सागवान ने किया मेरठ बडौत मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के जर्जर पुल का किया निरिक्षण*पीडब्लूडी विभाग द्वारा दोनों और हाईट गेज लगा दिए/बिनौली के बडौत मेरठ मार्ग पर बरनावा के पास बने हिंडन नदी पुल के जर्जर होने के चलते पीडब्लूडी विभाग द्वारा दोनों ओर हाईट गेज लगा दिए जाने के कारण आमजन को हो रही परेशानी के मद्देनजर रालोद के सांसद डा.राजकुमार सांगवान सोमवार शाम वहां पहुंचे। जहां उन्होंने पुल का निरीक्षण कर दोनो ओर लगे हाईट गेज भी देखे। जिनको देखकर वे भड़क गए। तथा अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बरनावा के पास हिंडन नदी पर बने वर्षों पुराने पुल के बंद होने से बडौत मेरठ मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से जनपद के लोगों को जहां समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं आमजन में पीडब्लूडी के अधिकारियों के प्रति आक्रोश भी है। जनपद के लोगों द्वारा समस्या के बाबत शासन प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा रहा है।हिंडन नदी के पुल से भारी वाहनो का आवागमन बंद होने से उपजे हालात का जायजा लेने सांसद बरनावा पहुंच गए। जहां उन्होंने पुल की स्थिति देखी तथा पीडब्लूडी द्वारा लगाए गए हाईट गेज को देखकर वे भड़क गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से बागपत की जनता मुसीबत भर रही है। बडौत में रेलवे लाइन पर बन रहे ओवर ब्रिज बनाने का काम विभागीय अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही के चलते अभी तक पूरा नही हुआ है। जिससे बडौत वासियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। टटीरी में रेलवे क्रसिंग पर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू होने के बाद मेरठ बागपत हाईवे बंद कर दिया गया है। अब हिडन पुल पर गेज लगाकर बड़े वाहनो का बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये आवागमन रोक दिया गया है। जिससे जनपद की जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को नदी पर पहले वैकल्पिक पुल की व्यवस्था कर पुराने पुल पर बड़े वाहनो को रोकना चाहिए था। उन्होंने वहीं से पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि जल्द ही वे मुख्य सचिव को इस बाबत अवगत कराएंगे तथा जरूरी हुआ तो सीएम योगी से भी मिलेंगें। उन्होंने कहा किकुछ अधिकारी सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं।बरनावा के पास हिंडन नदी के पुल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद डा.राजकुमार सांगवान के सामने आई एक एंबुलेंस भी लगाए गए हाईट गेज में फंस गई।इस दौरान रालोद प्रवक्ता सुनील रोहटा, अशोक चौधरी, निशांत त्यागी, अब्दुल हमीद सहित काफी ग्रामीण मौजूद रहे
Post Comment