भंडारे में कन्याओं को भोज कराया भक्तों की उमड़ी भीड़।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद/शहर के मोहल्ला बजरिया हरलाल में स्थित शिव मन्दिर में हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का
आयोजन किया गया भंडारे में कन्याओं को भोज कराया भंडारे में आयोजन में भक्तों के भीड़ उमड़ पड़ी,कार्यक्रम में अजय गुप्ता , लल्ला, राजीव गुप्ता, राजू भारद्वाज, रविन्द्र भारतीय, पप्पू नेता, विशाल सक्सेना,
मनु सक्सेना, मोहित सक्सेना ,
विष्णु अरोरा, संजीव सक्सेना ,
निकेत सक्सेना, अंशू यादव ,हिमांशु, तन्नू सक्सेना आदि का सहयोग रहा।
Post Comment