8 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत शौच के लिए गया था बालक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

नवाबगंज / फर्रुखाबाद
थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के गांव बघौना में 8 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कमालुद्दीन खान के पुत्र साजिद खान के रूप में हुई है। रविवार को साजिद शौच के लिए गया था। वह काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो पास के तालाब में उसका शव तैरता मिला।
परिजनों ने तुरंत तालाब में उतरकर साजिद को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार ।मृतक की मां सकीना बानो ने बताया कि साजिद पहली कक्षा का छात्र था। बेटे की अचानक मौत से परिवार टूट गया है। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी के अनुसार, बच्चे की तालाब में डूबने से मौत की सूचना मिली थी। हालांकि, परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी और बिना सूचना के ही अंतिम संस्कार कर दिया।
Post Comment