महिला को लिफ्ट देने के बहाने लू टे जेवरात एवं नगदी
महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। बाइक सवार लुटेरों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने तमंचे की नो क पर महिला को धमकाकर उसकी जब रात लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने में जाकर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उ ख रा बीसलपुर निवासी नन्हेंलाल की पत्नी नन्ही देवी 18 अगस्त को सुबह अपने गांव से गंगा नहाने के लिए ढाई घाट जा रही थी जैसे ही वह फैज बाग पहुंची तभी वहां वीरेंद्र दास यादव पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम भंवरा नगला थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर जो ढाई घाट पुल पर रहता है। महिला सुबह 9:00 बजे फैज बाग चौराहे पर सवारी मिलने के इंतजार में खड़ी थी तभी वीरेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल अपाचे संख्या यू पी 8एल 720 बैठा कर शमशाबाद होकर ढाई घाट की ओर ले गया। उसने महिला से कहा की मैं ढाई घाट की ओर ही जा रहा हूं हम तुमको गंगा जी पर छोड़ देंगे। जिस पर महिला उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल गांव बिरिया डा रा के निकट पहुंची तभी मोटरसाइकिल स्वरों ने रोक कर महिला को तमंचे की नोक से धमकाते हुए कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास हो मुझे दे दो अगर नहीं दिया तो तुम्हारे गोली मार देंगे। महिला ने डार की वजह से एक सोने की चेन एवं सोने की झा ले उतारकर दे दिए। तथा ₹500 जो उसके पास थे वह भी दे दिए। मोटरसाइकिल पर सवार लोग ढाई घाट की ओर भाग गए। पीड़ित महिला ने थाने में पहुंचकर पुलिस को घटना की विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है। पुलिस ने महिला से कहा की घटना की जांच करके कार्रवाई की जाएगी तथा न्याय देने का आश्वासन देकर उसे घर भेज दिया।
Post Comment