×

निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध कांग्रेस सख्त फीस और किताबों के दाम तय करने की मांग डीएम को सौंपा ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें, प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी फीस वृद्धि, अपनी बतायी गयी दुकानों से ही किताबें व यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बनाने आदि की रोकथाम किए जाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू ने संयुक्त रूप से व्यक्त करते हुये कहा कि, उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं और विद्यालय को भी लूट का तंत्र बना दिया है। वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं। बल्कि, अपनी बतायी गयी दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर कर रहे हैं। महंगाई से परेशान लोग मेहनत मजदूरी करने के बाद भी परिवार नहीं चला पा रहे हैं और ऐसे में निजी स्कूल वालों ने फीस कई गुना तक बड़ा दी है। किताबें , ड्रेस आदि के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। जिससे, अभिभावकों की कमर टूट रही है शासन प्रशासन मुकदर्शक बने हुये हैं। कांग्रेस पार्टी इस खुली लूट को वर्दाश्त नहीं करेंगी। यदि, अभिभावकों के साथ निजी स्कूलों द्वारा की जा रही खुली लूट को शासन प्रशासन द्वारा इसको तत्काल नहीं रोका गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

इस दौरान, धर्मसिंह यादव एडवोकेट, हाजी सईद पटेल , बाबूराम निशंक, नसीर अहमद, प्रकाश निधि गर्ग, रामनाथ यादव, उजमादेवी गुप्ता, कुसुम सिंह, राजवीर यादव, राजेश कुमार शर्मा, जितेंद तिवारी, गुलाम जिलानी, चांद कुरैशी, लाला राइन गाँधी, संतोष कुशवाह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमन द्विवेदी, अजय यादव, लक्ष्मी गुप्ता, जहीर खाकसर, उमर फारूक, अनिल यादव, रहीशपाल, विमलेश, शैलेन्द्र शुक्ला, दाताराम यादव, दिनेश उपाध्याय, संदीप कुमार, हरविलास यादव, विपिन गुप्ता, इरफ़ान, जगवीर, खजाँची दिवाकर, राजेश दिवाकर, वकार खालिद, रामवीर, फैजान एवं हैदर अली सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post

बिना मान्यता लिए चल रहे विद्यालय को विभागीय अधिकारियों ने किया सील

Next post

ओवर ब्रिज के पास बीच सड़क रोडवेज बस चालकों की मनमानी सवारी उतारने से घंटो लगता है जाम अतिक्रमण पर कब चलेगा बुल्डोजर

Post Comment

You May Have Missed