×

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान विषय पर आयोजित होगी संगोष्ठी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 14 अप्रैल से 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें, नोडल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह के निर्देशन में 14 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और उनके विद्यालय के विद्यार्थियों को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के निर्देश जारी किए हैं और राजकीय बालिका महाविद्यालय, सिरसागंज की प्राचार्या डॉ कान्ति शर्मा ने जनपद के महाविद्यालय के प्राचार्यो को विद्यार्थियों को संगोष्ठी में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों व माध्यिमक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि, इस संगोष्ठी में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने शिक्षक के साथ प्रतिभाग करके कार्यक्रम को सफल आयाम प्रदान करें।

Post Comment

You May Have Missed