×

उत्तराधिकारी वरासत अभियान का व्यापक प्रचार व प्रसार किया गया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ तहसील बडौत/ बिनौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिजवाड़ा तहसील बडौत( बागपत ) में निर्विवाद वरासत दर्ज किए जाने हेतु मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश शासन राजस्व अनुभाग – 9 लखनऊ के पत्र संख्या 1382/ एक- 9.24 दिनाँक 16 अगस्त 2024 व उपजिलाधिकारी महोदय बडौत के आदेश अनुपालन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम में निर्विवाद उत्तराधिकार वरासत अभियान का व्यापक प्रचार व प्रसार किया गया । उक्त के क्रम में ग्राम के पंचायत भवन में सभा का आयोजन कराया गया जिसमें ग्राम बिजवाड़ा के ग्राम प्रधान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Previous post

खड़कपुर देवीपुरा में क्रॉसिंग के पास खाली प्लाट में युवक की लाश मिलने से सनसनी

Next post

आम के बाग मे दो युवतियों के एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकते मिले शव, क्षेत्र मे मचा हाहाकर, घटना स्थल पर पहुँचे एस एस पी

Post Comment

You May Have Missed