गौ आश्रम स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया
रिपोर्ट सुदेश वर्माबागपत
/ तहसील बडौत/ बिनौली गाँव स्थिति गौशाला में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी क्योंकि गौ माता की प्रथम पूजा की गई है इसलिए सरकार द्वारा गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का कार्यक्रम आयोजन किया गया शासन के अनुसार गाय के गोबर से बने दिए राधा कृष्ण की मूर्तियां स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार करवा कर बाजारों में बेची जाए पशु चिकित्सा अधिकारी अक्षय बालियान ग्राम सचिव राकेश कुमार पंचायत सहायिका ज्योति विश्वकर्मा गौशाला ठेकर सेठू ग्राम प्रधान पति उपेंद्र धामा ग्राम प्रधान रेनू धामाआदि लोग मौजूद रहे
Post Comment