×

गौ आश्रम स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजन किया गया

रिपोर्ट सुदेश वर्माबागपत

/ तहसील बडौत/ बिनौली गाँव स्थिति गौशाला में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी क्योंकि गौ माता की प्रथम पूजा की गई है इसलिए सरकार द्वारा गौशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का कार्यक्रम आयोजन किया गया शासन के अनुसार गाय के गोबर से बने दिए राधा कृष्ण की मूर्तियां स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार करवा कर बाजारों में बेची जाए पशु चिकित्सा अधिकारी अक्षय बालियान ग्राम सचिव राकेश कुमार पंचायत सहायिका ज्योति विश्वकर्मा गौशाला ठेकर सेठू ग्राम प्रधान पति उपेंद्र धामा ग्राम प्रधान रेनू धामाआदि लोग मौजूद रहे

Previous post

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पुरी राजा खो र की नगरी शमशाबाद कृष्ण म य हो गई। कस्बा क्षेत्र के मंदिरों में भव्य एवं मनमोहक कृष्ण से संबंधित झांकियां सजाई गई।

Next post

देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से मनायी जा रही है, बिनौली गाँव में मन्दिर को खूब सजाये तथा झिलमिल रोशनी से जगमगा गये

Post Comment

You May Have Missed