×

दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को)द्वारा 23/4(2025 से परीक्षण शिविरों का किया जा रहा है। आयोजन

फिरोजाबाद ।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनपद फिरोजाबाद में भारत सरकार की एडीप योजनान्तर्गत दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें, दिव्यांगजन हेतु सहायक उपकरणों जैसे मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल बच्चों एवं वयस्कों हेतु ट्राईसाईकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर (वयस्क हेतु), फोल्डिंग व्हीलचेयर (बच्चों हेतु), फोल्डिंग व्हीलचेयर (मध्यम हेतु), एल्बो बैसाखी (बच्चों हेतु), एल्बो बैसाखी (वयस्क हेतु), बैसाखी (वयस्क हेतु), बैसाखी (बच्चों हेतु), छड़ी, ब्रेल केन (नेत्रहीन हेतु), ब्रेलस्लेट (नेत्रहीन हेतु), बेल किट (नेत्रहीन हेतु), ब्रेलकिट (वयस्क नेत्रहीन हेतु), रोलेटर (बच्चों हेतु), रोलेटर (वयस्क हेतु), बी०टी०ई० (कान की मशीन), सी०पी० चेयर, एडीएल किट, सेल फोन, सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, टी०एल०एम० किट For Various Age के वितरण हेतु चिन्हांकन किया जायेगा।

उन्होंने, जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अपील है कि, परीक्षण शिविर में योजना के लाभ हेतु समस्त दिव्यांगजन सांसद, विधायक, तहसीलदार, ग्राम प्रधान द्वारा समस्त श्रोतों से मासिक आय रूपया 22500.00 से कम का जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, अपना आधार कार्ड एवं यू•डी•आई•डी• (UDID) कार्ड के साथ 23 अप्रैल को हंसवाहिनी स्कूल हिमांयूपुर, 24 अप्रैल को समुदायिक भवन सन्त नगर, 25 अप्रैल को हिन्दी स्कूल हाजीपुरा, 26 अप्रैल को राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय करबला, 27 अप्रैल को गोपी श्याम इण्टर कॉलेज कौशल्या नगर, 28 अप्रैल को गोमा देवी इण्टर कॉलेज, विजय नगर, 29 अप्रैल को ओम शिव पब्लिक स्कूल आसफाबाद एवं 30 अप्रैल को बाल किशन गुप्ता की बगीची कोटला रोड स्थित परीक्षण कैम्प स्थल पर प्रातः 9 बजे से अपना परीक्षण कराकर योजना का लाभ उठाएं।

Previous post

तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया।आयोजन। जिसमें 74 में से 09 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

Next post

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा: बेकाबू बोलेरो डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई, एक युवती की मौत

Post Comment

You May Have Missed