अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा गैंगरेप के तीन आरोपीयों को भेजें सलाखों के पीछे
। ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
अनपरा, सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे जनपद में अभियान के तहत दिनांक 31.08.2024 को समय 17.05 बजे थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2024 धारा-70(1),351(2) बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. महेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ममुआर 2. परमेश्वर पुत्र गुलाब प्रासाद पनिका निवासी ममुआर 3.अहमद खान पुत्र महरून सुभान खान निवासी ममुआर थाना अनपरा सोनभद्र को ग्राम ममुआर तिराहा पुलिया डिबुलगंज से गिरफ्तार कर अनपरा प्रभारी निरीक्षक द्वारा भेजा गया तीनों को मा0 न्यायालय। इस कार्रवाई में मौजूद रहे,प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय उ0नि0 राजेश कुमार सिंह.उ0नि0 उदय भान राव उ0नि0 अशोक सिंह.का0 सचिन सिंह का0 अभिमन्यु पाण्डेय मौजूद रहे।
Post Comment