सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा ”संविधान दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठ।
राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाए शपथ।
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
सोनभद्र,26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/मुख्यालय की उपस्थिति में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तथा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं संविधान के महत्व को बताया गया,उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार,क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारु द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण शपथ समारोह में उपस्थित रहे।
Post Comment