रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।



बागपत/ बडौत/ छपरौली क्षेत्र के गाँव शबगा में स्थित आरडी सिंह वंशिका पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका पंवार ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में 91% नंबर लाकर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वहीं आर डी सिंह पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राखी पंवार के द्वारा सोमवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वहीं इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक कुलदीप पंवार ने मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कक्षा- 10 उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों ने स्मृति चिन्ह व अन्य पुरूषकार देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय परिवार ने भी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए फूल-मालायें पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा की लक्ष्य प्राप्त करने के बाद एक नया लक्ष्य निर्धारित करने वाला व्यक्ति ही अजेय कहलाता है। वह एक महान योद्धा की तरह अंतिम क्षणों तक युद्ध करता है। जिस प्रकार संस्कार विहीन शिक्षा का कोई महत्व नहीं उसी प्रकार लक्ष्य विहिन विद्यार्थी के शैक्षिक जीवन का कोई महत्व नहीं है।सम्मान समारोह को मा० रणबीर सिंह सरोहा, जितेन्द्र कुमार बली, श्रीपाल, तेज सिंह, मास्टर विजेन्द्र गिरि, मा० सुनील कुमार आर्य, इकबाल कुरैशी आदि ने सम्बोधित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता चौधरी जयपाल सिंह ने तथा संचालन शिवकुमार आर्य ने किया।
इस अवसर पर अंशिका पवाँर, शालू, सागर, केशव, आर्यन्स, दिग्विजय, अर्पण, चौ भोपाल सिंह ,चौ उदयवीर सिंह,पं०अखलानन्द शर्मा, ब्रजपाल सिंह, जयपाल सिंह,शिवकुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।

