रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर



बागपत / कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जिला उद्योग बंधु, निवेश मित्र तथा जिला व्यापार बंधु से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिय।
निवेश मित्र पोर्टल पर 151 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 93 आवेदन स्वीकृत किए गए एक आवेदन निरस्त हुआ लंबित आवेदनों का भी निस्तारित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें । इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क पर जो अतिक्रमण है उसे हटवाया जाए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे उद्यमियों एवं निवेशकों को अनुकूल वातावरण मिल सके।
उद्यमियों के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के अंतर्गत जनपद के दूसरे उत्पाद “पाठ रिम धोरे” को शामिल किए जाने पर आभार व्यक्त किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

