ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद।

राष्ट्रीय पर्व 15अगस्त पर एच ओ अकेडमी के सभागार में बच्चों द्वारा प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमे पिरामिड बनाकर ऊपर खड़े बच्चों का ध्वज फहराने वाला दृश्य बहुत ही आकर्षक रहा।
कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य झांकियां सजाई गई। राधा कृष्ण और गोपियों के स्वरूप में छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिष्ठित नागरिक एवं बच्चों के संरक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्रीमान रामबाबू मिश्र ने की। सम्मानित अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा बच्चों का उत्साह देखकर लगता है कि देश का वर्तमान कैसा भी हो भविष्य सुरक्षित है। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय संस्कारित शिक्षा का प्रमुख केंद्र है और भविष्य में भी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन आन्या शाक्य तथा सौरभ चतुर्वेदी ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष शुभम रस्तोगी, व्यवस्थापक रजत रस्तोगी, पारुल रस्तोगी एवं करुणा रस्तोगी ने बच्चों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिव्या पाल, असमी, ज्योति शर्मा, गोल्डी कौशल, असमी खान, मेहर, अजीत शाक्य, विपिन पाठक, साकेत कुमार, परवेज, शाहिद, हितेश कुमार, काजल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *