रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ कोताना रोड पर स्थित 33/11 केवी विद्युत लाइन से चोरी हुए 1700 मीटर एलुमिनियम तार के मामले में पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए।दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया तार, एक कार बिना नंबर पलेट के व अवैध तमंचे और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
अवर अभियंता नरेंद्र प्रताप ने बड़ौत थाने में सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा कोताना रोड से विद्युत लाइन का तार चोरी कर लिया गया है। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। शनिवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल सागर सिंह स्वाट टीम प्रभारी सुर्यदीप सिंह आदित्य कुमार सत्यवीर सिंह मौ0 आशिफ राबिन कुमार सिद्बार्थ सक्सेना आदि पुलिस कर्मी ने घेराबंदी की, जहां संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र इकबाल निवास गाजियाबाद और जाहिद पुत्र रियाजूदीन, निवासी मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक लोहे काटने वाला कटर, दो ब्लेड, दो अवैध तमंचे और चोरी किया गया एलुमिनियम तार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं यह गिरोह संगठित रूप से विद्युत सामग्री की चोरी में संलिप्त है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *