सिवारा चौकी इंचार्ज पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसपी से की शिकायत
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0005-1024x655.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सिवारा चौकी इंचार्ज पर महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने एसपी से शिकायत की है। इस पर जांच के निर्देश दिए गए है।
कंपिल क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 4 सितंबर को वह व उसकी पुत्री अकेली थी। तभी सिवारा चौकी प्रभारी घर के अंदर घुस आए और पुरुषों के बारे में पूछा। इस पर उन्हे बताया गया कि घर के पुरुष दिल्ली में मजदूर कर रहे है। इस पर चौकी प्रभारी ने आधार कार्ड मांगे। उसका कहना है चौकी प्रभारी का व्यवहार ठीक नहीं था। जब उसकी पुत्री ने विरोध कर वीडियो बनाने लगी तो चौकी प्रभारी ने मोबाइल छीन लिया और अभद्रता की और झूठे मुकद्में में फंसा देने की धमकी दी। इस पर एसपी जांच के निर्देश दिए।
Post Comment