बिनौली पुलिस ने 04 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0005-1024x655.jpg)
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत / तहसील बडौत/ थाना कोतवाली बिनौली पुलिस ने 04 वारण्टी अभियुक्तों जोकि काफी समय से फरार चल रहे थे जिनको गिरफ्तार किया गया बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधो की रोकथाम एवं वारण्टी अभियुक्तों के खिलाफ चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिनौली पुलिस ने 04 अभियुक्त दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम जौहडी थाना बिनौली एवं रमेश पुत्र रविदास निवासी ग्राम सिरसली थाना बिनौली , व राजीव पुत्र जगवीर निवासी ग्राम सिरसली थाना बिनौली, व आमीर अहमद ऊफ तुल्ला पुत्र खुर्शीद पठान निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली जनपद बागपत को किया गिरफ्तार भेजा जेल
Post Comment