×

प्रधान के रिश्तेदार पर 359000 रुपए हड़पने का आरोप लगाया गरीब मजदूरों ने

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

फर्रुखाबाद नगर से सटे गांव प्रेम नगर मजरा चिलौली ग्रामीण निवासी पुष्पेंद्र कुमार, पवन व दीपू ने उप जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थीगण अनुसूचित जाति कोरी समाज के हैं तथा शुरू से ही प्रेम नगर मजरा चिलौली ग्रामीण के निवासी हैं। प्रार्थी के गांव की प्रधान पूनम यादव है इनके मिलने वाले व रिश्तेदार प्रधान के रतन सिंह उर्फ पप्पू पुत्र कश्मीर सिंह यादव है रतन सिंह ने प्रार्थीगणों से कहा कि तुम्हारे पास रहने को भूमि नहीं है। तुम्हारा इस मढ़ैया में गुजारा नहीं हो सकता अगर तुम लोग रुपए खर्च कर लो तो तुम्हें आवासीय घर दिलवा दूंगा प्रधान मेरी रिश्तेदार हैं। प्रार्थीगणों ने उक्त रतन सिंह की बातों का भरोसा करके रतन सिंह को 359000 रुपए दे दिए। लगभग डेढ़ वर्ष घर का इंतजार किया। इसी बीच रतन सिंह से प्रार्थी गणों ने घर के लिए कहा तो रतन सिंह ने कहा कि और रुपए लाकर दो प्रार्थी गणों की इतनी सामर्थ नहीं है कि और रुपए दे सकें। इस पर प्रार्थीगणों ने अपना रुपया 359000 वापस करने को कहा तो रतन सिंह उर्फ पप्पू ने रुपया देने से मना कर दिया। और प्रार्थीगणों को जान से मारने एवं लाश गायब करने वऔरतों के साथ दुर्व्यवहार करने की धमकी देने लगा। प्रार्थीगणों ने उपजिलाधिकारी से जान बचाने व रुपया वापस दिलाने और रतन सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed