×

बागपत में पोषक महा अभियान के अंतर्गत गर्भवती माता की गोद भराई का हुआ आयोजन

*रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत बागपत /

बागपत में पोषण महा अभियान के अंतर्गत आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गर्भवती माताओं का गोद भराई का कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉ विभास राजपूत ने बताया कि 2 महिलाओं की गोदभराई कराई। National Program on Climate Change and Human Health को 5th International Day of Clean Air for Blue Skies (Theme : Invest in Clean Air ) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…आगे जानकारी देते हुये चिकित्सा अधीक्षक बागपत डॉ विभाष राजपूत द्वारा बताया गया कि आज की इस प्रतियोगिता में सना को प्रथम पुरस्कार ,अक्षरा को द्वितीय पुरस्कार एवं सोफिया को तृतीय पुरूस्कार से मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया…सभी 50 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया…मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को अपने अध्ययन से संबंधित भी ज्ञानवर्धन जानकारी दी गयी और अपने छात्र जीवन के अनुभवों को भी साझा किया गया।इस मौके पर डॉ सुरुचि शर्मा पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, डॉ वंदना एवं समस्त अध्यापक गण, डॉ रामकुमार शर्मा, डॉ बुशरा आदि मौजूद रहे।

Previous post

पुलिस अधीक्षक अपित विजयवर्गीय के निर्देशन मे जोनल/ सेक्टर अधिकारीयों को दिये दिशा निर्देश

Next post

शमशाबाद में गणेश चतुर्थी के पर्व पर श्रद्धालु कर रहे हैं भक्ति भाव के साथ भगवान गजानन की पूजा

Post Comment

You May Have Missed