ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । भगवान तिरुपति दिव्य नारायण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को गाजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ नगर में भ्रमण यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। जो,बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दिव्य नारायण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को गाजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ नगर में भ्रमण यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। जो, गोविंद प्लाजा शिवाजी मार्ग से प्रारंभ होकर नवदुर्गा मंदिर गली नं. 3 पर पहुंच कर संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी व अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष आनंद मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर और प्रमुख डोले में संस्थाध्यक्ष गोविंद कुमार मित्तल व सचिव अमरीश अग्रवाल ने भगवान तिरुपति बालाजी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कलश यात्रा में 108 महिलाऐं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थीं और समस्त भक्तगण व संस्था के पदाधिकारी तिरुपति बालाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में साथ चल रहे थे। इस दौरान, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने पुराने डाकखाने चौराहे पर अरुणोदय शाखा द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला पर अग्रोहा विकास समिति से मोहन जिंदल द्वारा, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा दुली मौहल्ला चौराहा व दुर्गा नगर गली नंबर 2 पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से प्रवीन अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, रोमी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल शर्मा, अमित गोयल, गौरव अग्रवाल, प्रकाश खरे, राजकुमार उपाध्याय, प्रमोद माहेश्वरी, पीयूष, प्रांशू मित्तल,अजय सिंघल, दीपक अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।