ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद। बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अमलैया आशानंद निवासी मलिखान सिंह का 51 वर्षीय पुत्र श्री किशन साइकिल से टॉवर पर ड्यूटी करने जा रहा था, तभी बाइक सवार ने श्रीकिशन की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबलेंस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डियूटी पर तैनात डॉक्टर वैभव यादव ने मंगलवार रात लगभग 11 बजे श्रीकिशन को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचित कर दिया। बुधवार पुलिस जिला अस्पताल लोहिया पहुँची। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।