ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव फ़कीरपुर निवासी देवेंद्र कुमार का 10 वर्षोंय पुत्र आदित्य थाना शमसाबाद के गांव अलैपुर निवासी आशिया (32) पत्नी रिज़वान थाना मेरापुर के गांव नगला वीरवल निवासी स्वदेश सिंह (30) व कम्पिल के मोहल्ला माझगांव पूर्व निवासी सचिन (20) घायल हो गए आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद स्वदेश को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।