ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद
कोतवाली क्षेत्र में एक विवाह समारोह के एक दिन पहले अजीब घटना सामने आई है। बारात आने से एक दिन पहले दुल्हन गायब हो गई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार गांव का युवक 20 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर ले गया। घटना कमालगंज क्षेत्र के एक गांव की है जहां से बारात आनी थी। युवती की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उसने बताया उसकी बहन की शादी 8 मई को होनी थी घर में विवाह की तैयारी चल रही थी इसी दौरान रूटौल गांव का ही रहने वाला बिरजू नाम का युवक उसकी बहन को ले गया परिवार को जैसे ही युवती के गायब होने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं बहुत गर्म है स्थानीय लोग पुलिस की कार्यवाही को लेकर इंतजार कर रहे हैं।