शमशाबाद में गणेश चतुर्थी के पर्व पर श्रद्धालु कर रहे हैं भक्ति भाव के साथ भगवान गजानन की पूजा
महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। गणेश चतुर्थी पर्व के मौके पर कस्बा क्षेत्र में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में हवन पूजन के बीच गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के बीच दूसरे दिन भी सुबह से ही पूजा अर्चना का क्रम के बीच महोत्सव की धूम दिखाई देती रही।
गणेश महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स बराबर अलर्ट है। शनिवार से लेकर आगे 9 दिनों तक कस्बा क्षेत्र में गणेश महोत्सव की धूम दिखाई देगी। हर तरफ उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। गली मोहल्ले में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करके सुबह और शाम आरती का क्रम शुरू हो गया है। संपूर्ण कस्बा क्षेत्र इन दोनों गणपत बप्पा की भक्ति में स रा बोर दिखाई दे रहा है। सुबह एवं शाम को कस्बा क्षेत्र के गुमटी महादेव मंदिर के प्रांगण में भगवान गजानन की मूर्ति स्थापित की गई है।
भगवान गणेश का भव्य पूजन एवं श्रृंगार श्रद्धालुओं द्वारा बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ किया जा रहा है। शनिवार को भगवान गजानन की श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से शाम 4:00 बजे को भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन के साथ धूमधाम के साथ शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः गुमटी महादेव मंदिर में विसर्जित हो गई तथा देर शाम को भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई फिर उसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा को जगह-जगह रोक कर आरती उतार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद व्यतीत किया गया इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की। इस शोभायात्रा में भगवान शंकर सहित आधा दर्जन देवी देवताओं की झांकियां शामिल हुई। इस शोभा यात्रा में शंकर पार्वती का नृत्य एवं राधा कृष्ण का नृत्य भी हुआ जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
Post Comment