शिक्षा के साथ ही राजनीति में भी अहम रोल अदा करें बिजनौर के युवा : चरण सिंह
मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।
बिजनौर।किरतपुर भारतीय सोशलिस्ट मंच का किसान मजदूर सम्मेलन जनपद बिजनौर के थाना अंतर्गत किरतपुर के गांव खेड़ी की नर्सरी डेजी में किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंच की संवाद यात्रा के तहत किया जाएगा। यह निर्णय मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह की उपस्थिति में आयोजित विशेष बैठक में लिया गया। इस सम्मेलन में विशेष रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र अवाना और कई बड़े पदाधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में जनपद बिजनौर के कार्यकर्ताओं को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अवसर पर चरण सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में किसान मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए जो जागरूकता आ रही है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र में शिक्षा में तो अग्रणी भूमिका निभाता रहा है पर राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है। वह चाहते हैं कि यह क्षेत्र सामाजिक और राजनीतिक दोनों क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से संगठित होकर मान सम्मान और अधिकारी की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। ६ अक्टूबर को होने वाले किसान-मजदूर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की अपील की।चरण सिंह का कहना था कि भारतीय सोशलिस्ट मंच देश में भाईचारा कायम करने के साथ ही ऐसे युवाओं की फौज तैयार कर रहा है जिसमें निस्वार्थ देश और समाज के लिए काम करने का जज्बा हो। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति पर गिने-चुने परिवारों का कब्जा हो गया है। ईमानदार, देशभक्त और जमीनी काम करने वाले युवाओं को राजनीति में आकर संघर्ष करना चाहिए। राजनीतिक दल प्राइवेट कंपनियां बनकर रह गये हैं। जैसे कंपनियों में सीईओ और दूसरे अधिकारी बनाये जाते हैं, ऐसे ही राजनीतिक दलों में पदाधिकारी बनाये जाने लगे हैं। वंशवाद की राजनीति के चलते लोकतंत्र में राजतंत्र घुसेड़ दिया जा रहा है। वंशवाद की राजनीति देश को गुलामी की ओर ले जा रही है। यह देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि जनपद बिजनौर ने हर क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान अदा किया है। ईमानदार और जुझारू युवाओं को राजनीति में स्थापित करने में भी बिजनौर अहम योगदान अदा करे।इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष नौबहार गहलोत ने कहा कि काम करने के लिए घर-घर जाना होगा। गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान छेड़ा जाएगा। किसान-मजदूर के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। किसान मजदूर संगठन जिले में किसान-मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई को और गति दी जाएगी। भारतीय सोशलिस्ट मंच के किसान मजदूर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा। बैठक में किसान मजदूर संगठन के जिला प्रवक्ता कुलदीप आर्य ब्लॉक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, प्रचार मंत्री किसान यूनियन (अराजनैतिक) विकास कुमार संजय सिंह आकिल अली पवन कुमार आदि मौजूद थे।
Post Comment