ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड गन्ना विकास सलाहकार समिति सह,अध्यक्ष मनजीत सिंह राजू द्वारा परिक्षेत्र बाजपुर में गन्ना विभाग द्वारा कृषकों के हित में किए जा रहे गन्ना विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान मा० मंत्री जी ने निर्देशित किया कि चीनी मिल की उत्पादन क्षमता के अनुरूप गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि की जाए। साथ ही, पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए गन्ना सर्वेक्षण कार्य को निष्पक्ष रूप से संपन्न किया जाएकिसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों की निगरानी में एक व्हाट्सऐप समूह बनाए जाने के निर्देश दिए गए।जिसमें किसानों की समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त कर, उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा किसान हित में प्रभावी कार्यवाही की जाए। उनके द्वारा गन्ना विकास कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने हेतु यह भी निर्देशित किया गया कि गन्ना विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ अधिकाधिक कृषकों तक पहुंचे, इसके लिए एक सुनियोजित एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोई भी पात्र कृषक योजनाओं से वंचित न रहे।बैठक में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, मुख्य गन्ना अधिकारी खीमानंद सनवाल, गन्ना विकास निरीक्षकगण विनोद सिंह एवं कु० शुभांगी कनवाल, समिति प्रतिनिधि ललित लोहिनी सहित समस्त गन्ना पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *