ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर: उधमसिंह नगर: चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ व सभासद जगतजीत सिंह ने संयुक्त रूप से नगर के वार्ड नं.11 भौना कॉलोनी में ममता भट्ट के घर से भौना बिराहा रोड तक 220 मीटर पेयजल पाईप लाईन निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरांत नारियल फोड़कर किया। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर के प्रत्येक घर तक शुध्द पेयजल पहुँचाने के संकल्प के साथ पेयजल पाईप लाईन बिछवाई जा रही है। इस मौके पर जेई हरेन्द्र सिंह, ठेकेदार अनिल अरोरा, अनिल कुमार, दीपक कुमार, सपन कुमार, तिलक राठौर, महेन्द्र, कुलदीप, शिवा आदि थे।