प्रभारी निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध के घेरे मे बना जांच का विषय।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र/शक्तिनगर थाना अंतर्गत एक बार फिर एनसीएल खड़िया में कार्यरत KCC कंपनी कलिंगा कंपनी घेरे में NCL के अधिकारियों को आवंटन होने वाले क्वाटरों में NCL खड़िया परियोजना के अधिकारियों की मिलीभगत से कलिंगा कम्पनी के वर्करों को दिया गया रहने के लिए लेकिन।कई संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई पर रुम खाली नहीं किया गया। कलिंगा कम्पनी के वर्कर NCL खड़िया परियोजना में हेलीपैड पर बनी आई. डब्लू. एस.एस. के मंदिर परिसर में दारू सिगरेट पीकर आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते थे NCL खड़िया प्रबन्धक को कई बार अवगत कराने के बाद भी उनके कानों तक का जू नहीं रेंगा मामला तब ज्यादा बढ़ गया।कॉलोनी परिसर में टहलने गई लड़की के साथ अभद्र ब्यौहार किया तो आई. डब्लू. एस. एस. के कर्मचारियों ने काम बन्द कर गेट पर बैठ गए तब NCL परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी कलिंगा कम्पनी के वर्करों को दिया रुम खाली कराए वहीं कलिंगा कम्पनी के जाने माने अधिकारी अभिनव गोस्वामी से पूछने पर उन्होंने अपनी गाड़ी का शीशा बन्द कर लिया कुछ देर बाद अभिनव गोस्वामी ने अपने मोबाली फोन से वीडियो कोल के माध्यम से थाना प्रभारी निरक्षक कुमुद शेखर सिंह से बात करा कर बोला ये बयान देंगे और थाना प्रभारी ने बोला आइए हम बयान देते है। क्या कलिंगा कंपनी के ठेकेदार थाना प्रभारी बने हैं कि वह बयान देंगे बड़ी बात समय रहते अगर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र की बहन बेटी सेफ नहीं है बाहर से आए लोगों से स्थानीय लोगों में आक्रोश भरा हुआ है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में थाना प्रभारी और कलिंगा कंपनी के साथ चट्टी चौराहे पर चर्चा का विषय बना।