ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/ बांसगांव व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की सरहद पर बसा बरठा चौराहा जहां पर दो तहसीलों दो विधानसभाओं दो संसदीय क्षेत्र का संगम है बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का लोगों ने जोरदार स्वागत किया मगहरा की तरफ से अपने काफिले के साथ पहुंचने पर चौकी प्रभारी सुमीतकांत सहित दर्जनों सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में लग रहे विकासखंड भागलपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने अपने दल बल के साथ धनंजय मणी, प्रधान संघ अध्यक्ष भागलपुर पंकज यादव, अरुणेश पांडे मनीष कुमार अनिल तिवारी, पद्माकर मिश्रा, लखन लाल मनीष कुमार, अनिल कुमार प्रजापति, सहित लगभग दर्जनों लोग प्रमुख प्रतिनिधि के साथ तथा ग्राम पंचायत कहांव के ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा अपने दलबल के साथ जिसमें अवनीश कुमार पासवान, उमेश कुशवाहा, अरुणेश कुशवाहा, भोला कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान संजय सिंह, रवि कुमार ग्राम प्रधान, मनीष पटेल, विकास कुमार, मुकुल कुमार पासवान सहित दर्जनों लोग ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के आने की सूचना पर सुनते ही सुनते उपस्थित हो गए और बरठा चौराहे पर स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर और अनिल प्रजापति किराना दुकान पर स्वागत किया गया नेशनल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर रामनाथ कुशवाहा ने मंत्री कमलेश पासवान से क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा करते हुए कुछ अपनी व्यक्तिगत बातें मंत्री से कहीं, बगल में बैठे ग्राम प्रधान अजय कुशवाहा ने मंत्री प्रतिनिधि से क्षेत्रीय विकास की चर्चा की और आने वाले समय में अधूरे विकास को पूरा करने को कहा मईल चौराहे की तरफ क्षेत्रीय भ्रमण करते हुए मंत्री का काफिला कुच कर गया। मईल चौराहे पर सुबह हुई एस एस बी जवान की दुर्घटना पर मंत्री ने दुःख व्यक्त किया और गति नियंत्रक ब्रेकर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *