ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

देवरिया सलेमपुर विद्युत सब स्टेशन की टीम द्वारा बरठा चौराहे पर दुकानों में चल रहे विद्युत कनेक्शन के बकाया विद्युत बिल का भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं से समय-समय पर जमा करने को कहा। और कहा कि विद्युत की चोरी और बाईपास में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई होगी विद्युत विभाग के क्षेत्रीय जे ई उपेंद्र कुमार अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं से समय से बिल भुगतान करनेकी अपील की विद्युत कनेक्शन विद्युत बिल बकाया भुगतान,कनेक्शन के मुताबिक उपभोग यदि सामान्य विद्युत कनेक्शन है तो उपभोग कनेक्शन के मुताबिक करें ए सी दो के वी का मोटर उपयोग करने पर विद्युत का भार बढ़वाए नहीं तो पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और वंचित धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत होगा उक्त बातें जे ई उपेंद्र कुमार ने कहा उनके साथ लगभग आधे दर्जन कर्मचारी जे ई उपेंद्र कुमार के सहयोग में लग रहे कुछ परमानेंट विद्युत कर्मचारी कुछ प्राइवेट लाइनमैन प्रेम राजभर अपनी टीम के साथ क्षेत्रीय लाईनमैनों को लेकर जे ई के सहयोग में बरठा चौराहा है पर लगे रहे। बरठा चौराहे पर जे के मुताबिक बहुत विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अनियमिताएं मिला कमर्शियल उपयोग में घरेलू कनेक्शन भार से अधिक विद्युत उपभोग जे ई उपेंद्र कुमार ने भार बढ़ाने के लिए दिया चेतावनी। और कहा कि क्षेत्र के लगभग सभी गांव में घर-घर जाकर विद्युत कनेक्शन की होगी जांच विद्युत बिल बकाया विद्युत लोड विद्युत की कनेक्शन क्षमता की होगी जांच।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *