ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आशा मोटर्स के सामने बोर्डिंग ग्राउंड के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की मदद के लिए मौके पर उपस्थित अजय सिंह यादव ने तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस को कॉल किया। इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक आफाक खान अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा। उनका यह प्रयास घायल व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुआ।
साथ ही उपनिरीक्षक आफाक खान ने मौके पर मौजूद लोगों को भीड़ प्रबंधन और घायलों की मदद करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में पीए सिस्टम के माध्यम से जानकारी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने यातायात उपनिरीक्षक आफाक खान के त्वरित और जिम्मेदार कार्य की सराहना की।