कायमगंज ग़ल्ला मंडी मे भगवान श्री गणेश की आरती मे झूमें भक्तगण
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-11-at-3.38.03-PM-1-884x1024.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_20240420-181331_Gallery-1024x746.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज /फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर की पुरानी गल्ला मंडी मे सुबोध गुप्ता उर्फ़ मंसारम के प्रतिष्ठान पर गणेश कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि कायमगंजनगर के चेयरमैन डॉक्टर शरद गंगवार, राजीव यादव, अनुराग मिश्रा, सुनीत सिद्धार्थ, निगम गंगवार, जितेंद्र रस्तोगी,संगम व कमेटी के सभी सदस्यगण और सभी भक्तजनों ने पूजा अर्चना कर भोग लगाकर आरती कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया और पुण्य के भागीदार बने इस मौके पर सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम,हर्षित गुप्ता, गोविंद गुप्ता, पप्पू गुप्ता,अन्नू गुप्ता, विशाल गुप्ता, अक्षत गंगवार,रोहित मिश्रा, रोहित गुप्ता, नैतिक राठौर आदि भक्तगण मौजूद रहे।
Post Comment