तीन लोगों को ज़हरीले सांप ने डसा दो की हालत गंभीर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240318-WA0013.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षोय पुत्र सुब्रत उलियापुर इजौर निवासी विजय (24) व कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी पूनम (19) को जहरीले सांप ने डस लिया तीनों के परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सुब्रत व पूनम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment