ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
दरोगा के घर में दुबारा दिन दहाड़े चोरो के घुसने से परिवार वाले खौफ में है। मालुम हो परसो ही चोर थाना मऊदरवाजा के महावीर इण्टर कालेज के निकट रहने वाले दरोगा जितेंद्र सिंह चौहान के घर से दिन दहाड़े लाखों रुपए के कीमती जेवरात व नकदी चुरा ले गए थे। आज दरोगा की पुत्रवधू श्रीमती प्रीति दोपहर के समय बाईपास स्थित मेडिकल स्टोर पर थी। श्रीमती प्रीति ने करीब 12:30 बजे अपने भाई मोहन को आवास देखने के लिए घर भेजा जब मोहन गेट का ताला खोल रहा था।उसी समय उसने घर के अन्दर चोर को देखकर रुकने के लिए कहा मोहन ने बताया कि जब ताले का पहला लाक खुलने की आवाज हुई तो गेट के पीछे बरामदे में मौजूद चोर समझा गया कि दरवाजा खोला जा रहा है।चोर पश्चिमी ओर शौचालय के सहारे छत पर चढ़ते देखकर गाली देकर रुकने को कहा लेकिन वह छत से चढ़कर भाग गया चोर काले रंग का लोअर नीले रंग की शर्ट एवं सिर में सफेद रंग का अंगौछा बांधे था।मोहन ने बताया कि डर के कारण मेंन गेट नहीं खोला पड़ोसी महिला के द्वारा फोन पर सूचना मिली छत पर जाकर देखा दीवार पर केबिल को दबाने के लिए रखी ईट नीचे गिर पड़ी थी। चोरों को पुनः घर में घुसने की जानकारी मिलने पर अभय के घर पर पड़ोसियो की घर भीड़ लग गई‌। श्रीमती ज्योति ने बताया कि चोरों ने‌ घर‌ में किसी व्यक्ति की मौजूदगी के लिए आंगन के जाल पर पड़ी पालीथीन हटाई है।बीते दिनों हुई चोरी के दौरान घर से सिलेण्डर चोरी नहीं हुआ है। बाबू सिंह मेडिकल कालेज का लेक्चरर अभय सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। मुकदमे की जांच मेडिकल चौकी प्रभारी अजय सिंह को सौंपी गई है। श्रीमती प्रीति सिंह की सतर्कता से उनके घर में आज चोरी की वारदात नहीं हो सकी यदि वह भाई को घर पर नहीं भेजती तो आज दुबारा चोरी हो सकती थी। चोरों को पुलिस का कतई भय नहीं है जिसके कारण ही उन्होंने दरोगा के घर से दिनदहाड़े चोरी करने का दुबारा प्रयास किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *