ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बालाजी के दीवाने परिवार कायमगंज द्वारा आयोजित 38वां मासिक सुंदरकांड पाठ भादों की अमावस के दिन बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। सभी भक्तों ने श्री बालाजी महाराज की पूजा अर्चना के उपरांत सुंदरकांड के पाठ को श्री बालाजी महाराज को गाकर सुनाया एवं भजनों की श्रृंखला को प्रवाहित किया, क्योंकि आज का सुंदरकांड भादो की अमावस के दिन पड़ गया इसलिए भादों की अमावस के दिन का एक विशेष महत्व होता है। झुंझुनू राजस्थान में बैठी रानी सती देवी मां का आज का दिन विशेष महत्व रखता है , इस वजह से आज की सुंदरकांड पाठ में श्री रानी सती मां की प्रतिमा को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया गया एवं रानी सती मां के भी भजनों को गाकर रानी सती मां को भी रिझाया गया। सभी भक्ति भाव विभोर होकर बाबा एवं रानी सती मां के भजनों की भक्ति में लीन होकर गाते दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में बालाजी के दीवाने परिवार की प्रियंका अग्रवाल ने सभी भक्तों को एवं आगंतुकों को धन्यवाद दिया। सभी भक्तों ने श्री बालाजी महाराज की आरती कर एवं प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
बालाजी के दीवाने परिवार के पियूष अग्रवाल ने बताया की प्रभु की कृपा से यह एक ऐसा आयोजन है जो कि हर माह निरंतर होता चला आ रहा है जिसमे कि सर्व समाज के व्यक्ति बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । यह एक ऐसा सच्चा दरबार है जहां पर भक्त कभी निराश नहीं लौटता है उसकी सभी आशाएं पूर्ण होती हैं । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, शुभी गोयल, प्रिया अग्रवाल, शिवेश शर्मा, नेहा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, अलका चाची, गौरी अग्रवाल, बिन्दु अग्रवाल, सीमा गुप्ता, मानवी गुप्ता, इन्दू गुप्ता, पूनम गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनिकेत भारद्वाज, दिव्या भारद्वाज, अश्वनी मिश्रा बैंक, शिरीष गुप्ता, जसविन्दर गंगवार, नेहा रस्तोगी, रितू गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, आशु अग्रवाल, स्नेहा गौड़, स्नेह गुप्ता, ऋचा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, नीति मित्तल, नीलम गुप्ता, विजय गुप्ता, अनीता अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, क्षमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, लता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, नेहा जैन, विनीता अग्रवाल, रमेश चन्द्र गुप्ता, नीरज अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अनुभव गुप्ता, अनार सिंह, ऋषभ सिंह, मंगलम शुक्ला, संजीव शुक्ला, पंकज अग्रवाल, रूपम अग्रवाल,विकास अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अमित द्विवेदी आदि अन्य भक्त उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *