पुलिस अधीक्षक अपित विजयवर्गीय के निर्देशन मे जोनल/ सेक्टर अधिकारीयों को दिये दिशा निर्देश
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240905-WA0005-1024x655.jpg)
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/बागपत पुलिस अधीक्षक अपित विजयवर्गीय के निर्देशन में जोनल/ सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपराध नियंत्रण/ शांति कानून व्यवस्था हेतु प्रमुख चौराहा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान व पी आर वी पर लगीं ड्यूटीयो को चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियो वाहनों की चैकिंग की जा रहीं हैं आप को बता दे की पुलिस अधीक्षक अपित विजयवर्गीय के निर्देशन में जोनल /सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपराधो की रोकथाम/ शाति एवं कानून व्यवस्था हेतु जसे राष्ट्र वंदना चौक व कचहरी रोड व रेलवे रोड व मौन बाजार तथा प्रमुख चौराहे तथा पी आरवी डायल 112 की ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण अधिकारीगण वार्ता की तथा आसपास चौराहे पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तथा गैर जनपद जाने वाले वाहनों पर सख्ती से नजर रखे जाएं बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग कराई जाये तथा सदिगध व्यक्तियों पर पहली नजर रखी जाए तथा उनकी तलाशी ली जाये
Post Comment