×

कई दिनों से लगातार हो रही वर्षा से किसानों की गन्ना ,ज्वार , धान की फसल गिरी किसान निराश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बागपत में कईं दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानो की खुन पसीने से तैयार फसल को आधी व बारिश से गिर गयी है जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक नुक्सान हुआ अगर बरसात नहीं रूकती है तो किसानों की फसल खेत में सडकर खराब हो जाये गी जबकि धान की फसल तो पक कर तैयार है जोकि पिछले साल धान का मडी में रेट 3600 , 3700 प्रति कुंतल था जो अब की बार 2500 , 2600 रूपये कुंतल के लगभग किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगायी है किसान कृष्ण बिजेन्द दिनेश राहुल नितिन महेश आदि

Post Comment

You May Have Missed